नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- बीते कुछ समय से आयरन डोम में खामियां सामने आने के बाद अब इजरायल जल्द ही अपनी सुरक्षा के लिए एक नया डिफेंस सिस्टम तैनात करने जा रहा है। इजरायल ने हाल ही घोषणा की है कि नई लेजर रक्षा प्रणाली, Iron Beam की तैनाती के लिए सभी टेस्टिंग पूरी कर ली गई है और इसे इस साल के अंत तक तैनात कर दिया जाएगा। यह सिस्टम कम से कम लागत में रॉकेट, ड्रोन और मोर्टार जैसे खतरों को बेअसर करने में सक्षम होगा और विशेषज्ञ इसे गेमचेंजर का नाम भी दे रहे हैं। आयरन बीम को हिब्रू में ओर 'ईटन' का नाम दिया गया है। फरवरी 2014 में सिंगापुर एयरशो में इजरायली रक्षा कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स ने पहली बार इसका अनावरण किया था। उस समय इसे एक निर्देशित-ऊर्जा हथियार के रूप में पेश किया गया था, जिसे कम दूरी के खतरों से निपटने के लिए डिजाइन किया गया था...