एएफपी, अप्रैल 28 -- संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में आज से 40 देशों की सुनवाई शुरू हो रही है। ये देश गाजा पर भीषण नरसंहार के चलते इजरायल के खिलाफ अपनी फरियाद लेकर आईसीजे पहुंचे हैं। ये अपनी दलीलें देंगे कि इजरायल को गाजा और वेस्ट बैंक में फंसे फिलीस्तीनियों को जरूरी मानवीय मदद कैसे और क्यों मुहैया करानी चाहिए। यह मामला उस समय उठा जब पिछले साल इजरायल ने गाजा में सहायता पहुंचाने वाले मुख्य संगठन UNRWA पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ICJ से सलाहकार राय मांगी थी। अमेरिका, जो इजरायल का सबसे करीबी सहयोगी है, ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया था। इजरायल ने एक बार फिर गाजा में सारी मानवीय सहायता पर रोक लगा दी है। हालांकि, इजरायल का दावा है कि गाजा में सहायता की कोई कमी नहीं है और वह सहा...