देहरादून, सितम्बर 11 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के सर्वेक्षण के लिए आई केंद्रीय टीम के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से रोकथाम और नुकसान कम करने के लिए अर्ली वार्निंग सिस्टम को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील राज्य है और मानसून के दौरान बाढ़, भूस्खलन तथा अतिवृष्टि जैसी समस्याओं का सामना करता है। उनका मानना है कि अर्ली वार्निंग सिस्टम, यानि आपदा की पूर्व सूचना देने वाला तंत्र का प्रभावी और आधुनिक होना जरूरी है ताकि समय पर चेतावनी दी जा सके और जान-माल की हानि को कम किया जा सके। यह भी पढ़ें- विकास के साथ पर्यावरण का संतुलन जरूरी.. 'हिमालय बचाओ अभियान' में बोले CM धामीक्या है अर्ली व...