निज संवाददाता, अगस्त 11 -- पटना से सटे धनरुआ में एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। वीर स्थित चोरपुलवा के पास रविवार की दोपहर पुरानी रंजिश में बाइक सवार दो बदमाशों ने 25 वर्षीय युवक को गोली मार दी। गोली सीधे कान के पास लगने से वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। गंभीर हालत में उसे पहले पीएमसीएच और फिर फोर्ड अस्पताल पटना रेफर किया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मामले पर दो गावों में तनाव है। मसौढ़ी डीएसपी कन्हैया कुमार, थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार सहित छह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि घायल युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है जो स्थानीय गांव निवासी विजय यादव का पुत्र है। राहुल धर्मवीर हत्याकांड का आरोपित रहा है। रविवार दोपहर राहुल कुमार बेलदारीचक से बाइक की सर्विसिंग करवाकर बाली के ...