हलद्वानी, अगस्त 17 -- हल्द्वानी के गौलापार में सैकड़ों मरी मुर्गियों के तीन-चार जगह ढेर मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बर्ड फ्लू की आशंका के बीच मरी हुई मुर्गियों के फेंके जाने से ग्रामीण सहमे हुए हैं। गौलापार में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के पास तीन-चार जगहों पर अलग-अलग मुर्गियों के ढेर झाड़ियों के बीच फेंके गए हैं। पिछले दो या तीन दिन के भीतर इन मरी मुर्गियों को यहां फेंकें गया है। इन मुर्गियों में कीट और पतंगें लग गई हैं और इलाके में दुर्गंध फैल रही है। ऐसे में लोग बर्ड फ्लू का खतरा जता रहे हैं। सवाल यह है कि आखिर अलर्ट के बावजूद यहां सार्वजनिक स्थानों पर कौन इस तरह मरी हुई मुर्गियों को फेंक गया, कहां से यह मरी मुर्गियां लाई गई और किस कारण इनकी मौत हुई। नैनीताल के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ.दिनेश जोशी ने बताया कि गौलापार में मर...