जयपुर, नवम्बर 6 -- पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरमाड़ा हादसे के घायलों से मिलने के बाद राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हादसों के बाद तब ही मुआवजा दिया जाता है, जब लोग धरना-प्रदर्शन करते हैं। जयपुर के हरमाड़ा हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, लेकिन अब तक सरकार की ओर से किसी प्रकार का मुआवजा घोषित नहीं किया गया है। गहलोत गुरुवार को SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने हादसे में घायल मरीजों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। डॉक्टरों ने उन्हें घायलों की स्थिति और दिए जा रहे इलाज के बारे में जानकारी दी। मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि सरकार की यह संवेदनहीनता बेहद दुखद है। गहलोत ने कहा कि चाहे जोधपुर का हादसा हो या जैसलमेर में बस में आग लगने की घटना, सरकार तब ही हरकत में आती है जब लोग मॉर्च्...