नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- कर्नाटक में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल-सेक्युलर (JDS) ने रविवार को राज्य में जारी सामाजिक और शैक्षिक सर्वेक्षण को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और इसके तरीकों एवं इस दौरान पूछे जाने प्रश्नों पर आपत्ति जताई। इस सर्वे को व्यापक रूप से 'जातिगत गणना' कहा जा रहा है। शिवकुमार ने कहा था कि सर्वे के दौरान सवालों को सीधा और सरल रखा जाए। लोगों से ऐसे सवाल ना पूछे जाएं जो कि काफी निजी हों। जैसे कि उनके पास कितने जानवर हैं या फिर कितना सोना है। शिवकुमार ने कहा, लोगों से यह पूछना कि उन्होंने कितनी मुर्गियां पाल रखी हैं। इससे क्या हासिल होने वाला है। क्या हमने कोई मुर्गी फार्म खोल रखा है? उन्होंने कहा, हमें सिर्फ जरूरी डेटा पर ध्यान देना है जैसे कि जाति, शिक्षा और परिवार को सरकारी स्कीमों से मिलने वाला लाभ।...