नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी अनिश्चित काल के लिए टल गई है। इसकी वजह मंधाना के पिता की अचानक तबीयत खराब होना बताई जा रही है। स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया से इंगेजमेंट और शादी से जुड़ी रस्मों की तस्वीरों और वीडियो को हटा दिया है। सगाई, मेहंदी और हल्दी की रस्में पूरी हो चुकी थीं। मंधाना के पोस्ट डिलीट करने को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच एक दावा ये भी किया जा रहा है स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर पलाश मुच्छल को अनफॉलो कर दिया है।स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल को नहीं किया है अनफॉलो कुछ सोशल मीडिया यूजर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर पलाश मुच्छल को अनफॉलो कर दिया है। उनकी करीबी दोस्त और साथी क्रिकेटर राधा या...