इंदौर, जून 11 -- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या की गुत्थी अब और उलझती जा रही है। हनीमून के बहाने शिलॉन्ग ले जाकर पति की हत्या का आरोप झेल रही सोनम रघुवंशी के खिलाफ अब एक नया और सनसनीखेज दावा सामने आया है। राजा की मां उमा रघुवंशी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में संदेह जताया कि सोनम ने उनके बेटे की नरबलि दी है। इस दावे ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है। क्या वाकई सोनम की मंशा तंत्र-मंत्र से जुड़ी थी, या यह एक मां के गम और गुस्से का नतीजा है?तंत्र-मंत्र का शक उमा रघुवंशी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में सनसनीखेज दावा किया कि सोनम ने राजा को शिलॉन्ग ले जाने से पहले कोलकाता के कामाख्या मंदिर ले जाकर संभवतः तंत्र-मंत्र की क्रिया कराई थी। उन्होंने कहा, 'सोनम राजा को कामाख्या मंदिर क्यों लेकर गई? यह मंदिर तंत्र साधना के...