नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- देश में आईपीएल चल रहा है। क्रिकेट की दीवानगी चरम पर है। क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए होड़ मची है। इन सबके बीच एक क्रिकेटर एयरपोर्ट पर उतरता है और चुपचाप चला जाता है। न तो उस क्रिकेटर को देखने के लिए कोई भीड़ है न ही उसके साथ फोटो खिंचाने को आतुर फैन्स। यह क्रिकेटर हैं उन्मुक्त चंद। वही उन्मुक्त चंद जो कभी भारत के उभरते सितारे थे। 2012 में जब उन्मुक्त की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता तो उन्हें नेस्क्ट बिग थिंग कहा गया। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार बताया। आज आलम यह है कि उन्हें कोई पहचानने वाला तक नहीं। मुंबई एयरपोर्ट का वीडियोउन्मुक्त चंद का ताजा वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है। वह फ्लाइट से उतरने के बाद आराम से चलते हुए आ रहे हैं। वहां पर न तो उनके फैन्स है...