नई दिल्ली, जून 11 -- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' के साथ शुरू हुआ YRF का स्पायवर्स 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर-3' जैसी फिल्मों के साथ और बड़ा होता चला गया। अब खबर है कि विकी कौशल भी इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं। लेकिन क्या वाकई? बीते कुछ सालों में विकी कौशल ने 'छावा', 'सैम बहादुर', 'डंकी' और 'सरदार उधर सिंह' जैसी कमाल की फिल्में दी हैं। अब स्पायवर्स में जहां एक नए यंग एक्टर की एंट्री की चर्चा है, वहीं दूसरी तरफ अभी तक YRF की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।अभी तक स्पायवर्स से जुड़े हैं ये एक्टर्स इंडिया फोरम में अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि मेकर्स अभी स्पायवर्स में और ज्यादा किरदार नहीं जोड़ना नहीं चाहते हैं। यश राज फिल्म्स की अभी पहली प्राथमिकता 'वॉर-2' है। मालूम हो कि शा...