नई दिल्ली, फरवरी 19 -- सलमान खान की नई फिल्म सिंकदर का पोस्टर रिलीज हो गया है। यह फिल्म ईद के मौके पर 28 मार्च को बड़े पर्दे पर आने वाली है। इस बीच, सिकंदर पोस्टर की तुलना जैकलीन फर्नांडिस की 'मिसेज सीरियल किलर' के पोस्टर से हो रही है। दोनों फिल्मों के ही पोस्टर एक-दूसरे से काफी मिलते-जुलते हैं। दोनों के रंग और एक्टर व एक्ट्रेसेस का लुक भी काफी मिल रहा है। जैकलीन की फिल्म के पोस्टर में भी रेड और ब्लू कलर का इस्तेमाल किया गया था। आधे चेहरे पर रेड कलर की रोशनी थी, जबकि आधे पर नीला रंग दिखाई दे रहा था। वहीं, सलमान खान की सिकंदर में भी एक्टर सेम उसी लुक में नजर आ रहे हैं। आधे चेहरे पर लाल रोशनी तो आधे पर नीला रंग है। आंखों से देखने का अंदाज भी एक तरह का ही है। इस पर सोशल मीडिया में भी बहस होने लगी है।लोगों के रिएक्शन कुछ यूजर्स ने कहा है कि द...