नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देशभर में आक्रोश का माहौल है। आम आदमी पार्टी की तरफ से बयान जारी करके पीओके वापस लाने की मांग की गई है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमें और पूरे हिन्दुस्तान को भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है। क्या सरकार को फौज पर भरोसा है? अगर है तो ये वक्त आ गया है जब पीओके हिन्दुस्तान में वापस लाएं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जाइए और उस जगह पर भारत का तिरंगा लहरा दीजिए, जिस जगह पर पाकिस्तान ने बर्षों से कब्जा कर रखा है। हमारे कश्मीर पर पाकिस्तान का बर्षों से कब्जा है। करीब 72 हजार वर्ग किलोमीटर हमारा कश्मीर पाकिस्तान के कब्जे में है, जिसे पीओके- पाकिस्तान ऑक्युपाइड कश्मीर (पाक अधिक्रत कश्मीर) कहा जाता है। खबर अपडेट हो रही है..

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...