नई दिल्ली, जुलाई 2 -- बदलते वक्त और सोच के साथ लोगों के रिलेशनशिप को निभाने के तरीके में भी कई तरह के बदलाव आए हैं। आज के युवा लव-बॉम्बिंग से लेकर घोस्टिंग तक का लव ट्रेंड फॉलो करने के बाद भी सच्चे प्यार के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में एक सवाल जो हर युवा मन को परेशान करता है कि सच्चा प्यार पाना आखिर इतना मुश्किल क्यों है? अगर आप भी अपने रिलेशनशिप में इस सवाल के जवाब की जरूरत महसूस करते हैं तो आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे छिपी 3 वजह।अतीत को पकड़कर रखने की भूल सच्चे प्यार की गाड़ी के सवार दोनों लोग होते हैं लेकिन आप किसी व्यक्ति से पूरे दिल से इसलिए भी नहीं जुड़ पाते हैं क्योंकि कहीं ना कहीं आप दोनों में से कोई एक अपने पास्ट को पकड़े हुए रखता है। किसी ऐसे व्यक्ति की यादों में खुद को डुबोकर रखना, जो आपको पहले ही अपनी लाइफ से बाहर कर चुका है य...