नई दिल्ली, अगस्त 10 -- भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई 5 मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने खूब रन बनाए। 537 रनों के साथ वह सीरीज में शुभमन गिल के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। इस धुआंधार परफॉर्मेंस के साथ वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में लंबी छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। रूट ने एक झटके में राहुल द्रविड़, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पछाड़ा है। अब उनके आगे सिर्फ 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ही हैं। यह भी पढ़ें- रिकी पोंटिंग ने चुने अपने ऑल टाइम 5 बल्लेबाज, विराट कोहली को किया नजरअंदाज सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 15921 रन बनाए हैं, वहीं जो रूट 13543 रनों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए है...