नई दिल्ली, जनवरी 12 -- विराट कोहली इस समय अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर में हैं। 37 वर्ष की आयु में भी उनकी फिटनेस और आक्रामकता कम नहीं हुई है, बल्कि उनके खेलने का अंदाज और भी संयमित और घातक हो गया है। सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने की चर्चा एक बार फिर क्रिकेट जगत में गर्म है। आइए क्रिकेट के गणित के जरिए समझते हैं कि क्या कोहली इस ऐतिहासिक मील के पत्थर तक पहुंच सकते हैं।कोहली ने कब-कब किस औसत से जड़े शतक विराट कोहली ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में की थी और अपना पहला वनडे शतक 2009 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में लगाया था। उनके 309 वनडे मैचों के सफर का गणितीय विश्लेषण उनकी अद्भुत निरंतरता को दर्शाता है: * शुरुआती चरण (1-100 मैच): कोहली ने पहले 50 मैचों में 4 शतक लगाए, जबकि अगले 50 मैचों में उन्होंने 10...