नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Share Market Live Updates 14 July: आज का दिन घरेलू शेयर मार्केट के लिए थोड़ा नाजुक है, लेकिन DII का समर्थन और कुछ सेक्टर्स में ताकत निवेशकों को संतुलित रणनीति बनाने में मदद कर सकती है। आज भारत का जून महीने का WPI और CPI डेटा आएगा। मई में महंगाई दर 2.82 प्रतिशत रही थी और अगर यह RBI के 4 प्रतिशत लक्ष्य से नीचे बनी रही, तो केंद्रीय बैंक विकास पर ध्यान दे सकता है। इसके अलावा HCL Tech, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक जैसी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने से बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है।सेंसेक्स-निफ्टी के लिए ग्लोबल संकेतएशियाई बाजार Share Market Live Updates 14 July: आज सुबह एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख दिख रहा है। जापान का निक्केई 0.33 प्रतिशत नीचे और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.22 प्रतिशत ऊपर रहा, जबकि हांगकांग का हेंग स...