नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- पीरियड्स के दर्द भरे 3-5 दिन हर लड़की की जिंदगी में आते हैं। इस दौरान मूड स्विंग्स, चिड़चिड़ापन, पेट और जांघों में दर्द, कमर दर्द और ढेर सारी अनकंफर्टेबल चीजों से एक लड़की को गुजारना पड़ता है। इस सिलसिले में कई लड़कियां जब गाइनेकोलॉजिस्ट के पास जाती हैं, तो डॉक्टर अक्सर बताते हैं कि शादी के बाद ये दर्द हल्का हो जाएगा। उम्र दराज महिलाएं भी अक्सर यही कहती हैं कि शादी के बाद दर्द कम हो जाएगा। अब ये सुनने में अटपटा है लेकिन सवाल है कि ऐसा भला होता क्यों है। सबसे पहले तो होता है भी या नहीं? इन्हीं सभी सवालों के जवाब गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ प्रसन्ना बाला ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए दिए हैं। आइए विस्तार में जानते हैं।शादी के बाद कम हो जाता है पीरियड्स का दर्द? अगर आपने भी यही सुना है कि शादी के बाद पीरियड्स का दर्द हल्का हो जात...