नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में बल्ले से गदर काटने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते दिखेंगे। दोनों दिग्गज विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के कुछ मैचों में खेलेंगे। दोनों पिछले दो महीने से जबरदस्त फॉर्म में हैं। रोहित शर्मा जहां ऑस्ट्रेलिया में मेजबानों के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे, वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे विराट कोहली। दोनों ने अपने बल्ले से उन आलोचकों का मुंह बंद करा दिया जो टीम इंडिया के ओडीआई सेट अप में उनकी जगह को लेकर अगर-मगर की बातें कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले कई रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि दोनों दिग्गजों को कहा जाएगा कि अगर वे 2027 के वर्ल्ड कप खेलने की चाहत रखते हैं तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी खेलना ह...