नई दिल्ली, जून 3 -- चीन के दम पर भारत को आंख दिखाने वाले पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपनी खीझ छिपाने की भी तरकीब ढूंढनी पड़ रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ा रणनीतिक कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान बौखला गया और उलटी-सीधी बयानबाजी करने लगे। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा एहसान अफजल ने यहां तक कह दिया कि अगर भारत पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को खत्म करता है तो चीन भी ब्रह्मपुत्र का पानी भारत आने से रोक सकता है। राणा की यह हवाबाजी इतना तो साबित करती है कि उनके पास भूगोल की भी ठीक से जानकारी नहीं है। असम से सीएम हिमंता शर्मा ने कहा कि ब्रह्मपुत्र का बहाव भारत की ओर बढ़ता है, घटता नहीं है। ऐसे में चीन भला नदी का सारा जल कैसे रोक सकता है। जियो न्यूज पर एहसा...