नई दिल्ली, अगस्त 26 -- शरीर के दूसरे हिस्सों को देखते हुए प्राइवेट पार्ट का रंग जरा डार्क होता है। ये चीज कई लोगों को परेशान करती है। खासतौर से महिलाएं, जिनके लिए सोसाइटी ने अलग ही ब्यूटी स्टैंडर्ड सेट कर रखे हैं, वो सबसे पहला शिकार होती हैं। प्राइवेट पार्ट का कालापन कई लोगों को परेशान करता है। कई लोग तो इसके लिए तरह-तरह की क्रीम्स, लोशन और होम रेमेडीज इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। वहीं कई लोग अपने पार्टनर के सामने थोड़ा असहज महसूस करते हैं और कई मामलों में तो इंटीमेसी ही अवॉइड करते हैं। लेकिन क्या ये वाकई इतनी बड़ी समस्या है या नॉर्मल बात है, जिसे हमनें कुछ ज्यादा ही हवा दे दी है? डॉक्टर मनन वोरा ने इसपर काफी विस्तार में बात की है, जो आपको जरूर जाननी चाहिए।क्या प्राइवेट पार्ट का कालापन नॉर्मल है? डॉ मनन कहते हैं कि अगर आपका प्राइवेट पा...