नई दिल्ली, जनवरी 27 -- ज्यादातर लोग रसोई में हाथ जलने या फिर किसी गर्म चीज के संपर्क में आने पर तुरंत बाथरूम में रखा हुआ टूथपेस्ट उंगली या प्रभावित जगह पर लगाने लगते हैं। हो सकता है आप या आपके आसपास के लोग भी ऐसा ही कुछ करते हों। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा करने से आपको फायदे की जगह नुकसान होता है। बता दें, 70 प्रतिशत लोग जली हुई त्वचा पर टूथपेस्ट लगाने की गलती करते हैं। जी हां, ऐसा करने वाले लोग अकसर यह मानते हैं कि टूथपेस्ट ठंडक का अहसास करवाकर जलन और दर्द से राहत देता है, जबकि यह एक भ्रम है। हेल्थ कोच प्रीति शाह ने एक स्टडी का रेफरेंस देते हुए बताया कि जली हुई स्किन पर टूथपेस्ट क्यों लगाने से बचना चाहिए।आइए जानते हैं गर्म चीज के संपर्क में आने पर प्रभावित जगह पर टूथपेस्ट क्यों नहीं लगाना चाहिए।जलने पर टूथपेस्ट लगाने के नुकसान-इंफेक्शन ...