नई दिल्ली, जून 10 -- हमारे देश में चाय सिर्फ एक ड्रिंक नहीं बल्कि इमोशन है। जबतक लोग सुबह आंखे मसलते हुए एक कप चाय की चुस्की ना भर लें, उनके दिन की शुरुआत ही भला कहां होती है। कई लोग तो दिन में कई कप चाय पी जाते हैं। हालांकि जब लोगों का ध्यान अपने बढ़ते वजन की ओर जाता है, तो हर कोई उन्हें यही सलाह देता है कि चाय छोड़ दो। कुछ लोग अपनी चाय की मात्रा तो कम फिर भी कर देते हैं लेकिन पूरी तरह चाय छोड़ना उनके लिए मुश्किल होता है। तो सवाल आता है कि क्या सचमुच वेट लॉस के लिए चाय छोड़ना जरूरी है? क्या बिना चाय छोड़े वजन घटाना पॉसिबल नहीं? चलिए आज इन्हीं सवालों के जवाब जानते हैं।क्या चाय सचमुच बढ़ाती है वजन? सबसे पहला सवाल तो यही आता है कि क्या चाय पीने से वजन सचमुच वजन बढ़ता है। चलिए पहले इसका जवाब जानते हैं। दरअसल चाय की पत्ती अपने आप में समस्या न...