नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Multibagger Defence Stock: मल्टीबैगर डिफेंस और एआई स्टॉक नेटवेब टेक्नोलॉजी (Netweb Technologies) के अच्छे दिन क्या अब बीत गए है? महज दो दिनों में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी के तिमाही नतीजे भी ठीक-ठाक रहा है। जिसके बाद से ही इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या नेटवेब की बुल रन समाप्त होने को है।15% लुढ़क चुका है स्टॉक बुधवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 3869.95 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 3602.20 रुपये के लेवल पर आ गया। कल मार्केट के क्लोजिंग के टाइम पर यह स्टॉक बीएसई में 4.37 प्रतिशत की गिरावट के बाद 3631.95 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। बता दें, बीते एक महीने में नेटवेब टेक्नोलॉजी के शेयरों की कीमतों में 15 प्रतिशत गिरावट आई है।नेटवेब के तिमाही नतीजे ...