नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- आजकल हर व्यक्ति को किसी न किसी तरह की बीमारी ने घेर रखा है, जिसका जिम्मेदार हम खान-पान और लाइफस्टाइल को ठहराते हैं। लाइफस्टाइल में हमारा उठना, बैठना भी शामिल होता है। आजकल की नौकरी पेशे वाले लोग घंटों तक लैपटॉप के आगे बैठे रहते हैं और कही न कही ये भी आपके शरीर की बनावट और सेहत पर बुरा असर डाल रही है। कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर जिवितेश सतीजा ने इस बारे में एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की है और कहा कि घंटों तक बैठना आपके शरीर में कई बड़ी बीमारियों का कारण बन सकता है। इसमें डायबिटिज, कैंसर, हार्ट अटैक जैसे बड़े खतरे शामिल हैं, चलिए बताते हैं डॉक्टर की रिसर्च क्या कहती हैं।रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर का कहना है कि आमतौर पर लोग 6 घंटे बैठे रहते हैं और काम के दौरान ये समय बढ़कर 10-11 घंटे भी हो जाता है। इतने लंबे समय तक कोई फिजिक...