नई दिल्ली, मार्च 8 -- भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाना है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल में एंट्री की है। भारत अब 12 साल ले चले आ रहे चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब के सूखे को खत्म करने की फिराक होगा। हालांकि, फाइनल की जितनी चर्चा है, उतनी ही रोहित के रिटायरमेंट की अटकलें भी लग रही हैं। कहा जा रहा है कि 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित फाइनल के बाद रिटायर हो सकते हैं। उपकप्तान शुभमन गिल ने रोहित के रिटायरमेंट की अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है। रोहित अगले महीने 38 साल के होने जा रहे हैं। वह इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। रोहित टूर्नामेंट में अभी तक फिफ्टी नहीं लगा सके। गिल से जब शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या रोहित रविवार क...