नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- खुद को फ्रेश रखने और पसीने की बदबू दूर करने के लिए हम परफ्यूम लगाते हैं। मार्केट में एक से बढ़कर एक परफ्यूम मौजूद हैं, जो खुशबू के साथ ताजगी भी देते हैं। कुछ लोग पूरे शरीर पर पानी की तरह परफ्यूम लगा लेते हैं और पूरा दिन महकते रहते हैं। लेकिन क्या ज्यादा और रोजाना परफ्यूम लगाने से कैंसर होने का खतरा बढ़ रहा है। कई जगहों पर ऐसा कहा गया कि परफ्यूम लगाने से कैंसर हो रहा है, अब इस रिपोर्ट पर हैदराबाद के फेमस ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर सादविक रघुराम ने खुलकर बात की।केमिकल वाले परफ्यूम परफ्यूम को बनाने में अल्कोहल के अलावा कई तरह के केमिकल मिलाए जाते हैं। जो खुशबू, ताजगी को लॉन्ग लास्टिंग बनाकर रखते हैं। परफ्यूम कई अलग महक और फॉर्म में आते हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि डियो अंडरआर्म्स में लगाया जाता है, जो ब्रेस्ट के पास होता है। ऐसे...