नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 45वां मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रही है। मुंबई इंडियंस ने प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की टांग खींचते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा पिछले कुछ मैचों से शानदार फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने पिछले दो मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा, ''क्या रे हीरो, अभी आ रहा है, घर का टीम है क्या? रोहित ने मजाक में ये बातें शार्दुल से कही। हालांकि इस दौरान लखनऊ के मेंटॉर जहीर खान भी मौजूद थे। रोहित शर्मा का ये कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें- रायडु ने पंजा...