नई दिल्ली, जुलाई 16 -- राजस्थान की सियासत में उस वक्त जबरदस्त उबाल आ गया जब भारतीय आदिवासी पार्टी (बीटीपी) के डूंगरपुर-बांसवाड़ा से सांसद राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया पर अलग भील प्रदेश का नक्शा पोस्ट कर दिया। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपलोड किए गए इस नक्शे में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों को मिलाकर नए राज्य "भील प्रदेश" का स्वरूप दिखाया गया है। इस कदम ने न सिर्फ राजनीतिक भूचाल खड़ा किया, बल्कि आदिवासी राजनीति को लेकर भी बहस तेज कर दी। सियासत गरमाई: बीजेपी बोली- "यह प्रदेशद्रोह है" भाजपा ने सांसद रोत की इस हरकत को सीधे तौर पर "राजस्थान की एकता पर चोट" बताया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे "शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण राजनीतिक स्टंट" करार दिया। उन्होंने कहा, राजस्थान की आन, बा...