प्रतापगढ़, अक्टूबर 21 -- नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार करने के लिए राजस्थान की प्रतापगढ़ पुलिस ने चलाए जा रहे विशेष अभियान 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' में एक बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार देर शाम थानाधिकारी घीसुलाल के नेतृत्व में रठांजना पुलिस टीम ने जोधपुर के वांछित तस्कर आरिफ पठान (30) को उसके गाँव साकरिया में दबोच कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ रुपये की कीमत वाली 1 किलो 08 ग्राम MD ड्रग्स जब्त की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई विशेष रूप से जिले के निवासियों और अन्य जिलों में वांछित अपराधियों की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। "हमने उस अपराधी की हर गतिविधि की बारीकी से मॉनिटरिंग की थी। उसकी हर मूवमेंट की जानकारी जुटाई गई थी और तभी राठांजना टीम ने कार्रवाई का समय तय किया," पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया। गिरफ्तार आर...