चित्तौड़गढ़, जुलाई 30 -- चित्तौड़गढ़ के गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी एक बड़े फर्जीवाड़े के आरोपों में घिर गई है। मंगलवार को कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने अचानक संस्थान का निरीक्षण किया और यहां डिग्री व नियुक्तियों को लेकर गंभीर अनियमितताएं पकड़ीं। मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि इस यूनिवर्सिटी में पैसे लेकर फर्जी डिग्रियां बांटी जा रही हैं। कई छात्रों को बिना परीक्षा दिए या महज 8 नंबर मिलने पर भी पास कर दिया गया है। मंत्री मीणा ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने 'मेवाड़' नाम अपनाकर महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों के नाम को कलंकित किया है। युवाओं का भविष्य खराब किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि यूनिवर्सिटी को कृषि क्षेत्र में आवश्यक ICAR मान्यता अब तक प्राप्त नहीं है, बावजूद इसके लगातार फर्जी डिप्लोमा और डिग्रियां बांटी जा रही हैं। निरीक्षण के ...