नई दिल्ली, जुलाई 7 -- नितेश तिवारी की रामायण इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर तो फैंस पहले से एक्साइटेड थे ही, लेकिन हाल ही में जब फिल्म की पहली झलक दिखाई गई तो सबकी एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। इस बीच अब हाल ही में ऐसी खबर आ रही थी कि बॉबी देओल फिल्म में कुम्भकर्ण का किरदार निभा सकते हैं। अब इसको लेकर अपडेट आया है।क्या है अपडेट बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक बॉबी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। इसका मतलब कि वह कुम्भकर्ण का किरदार नहीं निभा रहे हैं। वेबसाइट के मुताबिक रिपोर्ट्स गलत हैं और अचानक ही उनका नाम सामने आया है। उन्होंने यह भी कहा कि रामायण साल 2026 में आने वाली मोस्ट एन्टीसीपेटेड फिल्म है। फिल्म की बड़ी स्टार कास्ट है, लेकिन जरूरी है कि फैक्ट्स को अफवाह से दूर रखें। आशा है कि बॉबी देओल को लेकर जो भी अफवाह थी ...