नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- प्यार हर किसी की जिंदगी में एक खास जगह रखता है। हमें महसूस कराता है कि हम अकेले नहीं हैं और हमारे दिल की बातें किसी के लिए मायने रखती हैं। लेकिन कहते हैं ना सच्चा प्यार हर किसी के नसीब में कहां। कई बार लोग यह समझ ही नहीं पाते कि जिनके साथ वो प्यार के सपने जी रहे हैं, वह सच में प्यार है या सिर्फ एक आदत। महसूस तो बहुत कुछ होता है, पर सही समझ अक्सर धुंधली पड़ जाती है। कभी थकान लगती है, कभी मन भारी होता है और कभी लगता है कि शायद हम ही ज्यादा सोच रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि रिश्ते को साफ नजर से देखा जाए।रिश्ते का असली मतलब समझें एक अच्छा रिश्ता आपको सहारा देता है, आपकी बातों को महत्व देता है और आपकी भावनाओं को हल्के में नहीं लेता। सच्चे प्यार में दोनों लोग एक-दूसरे की परेशानी सुनते हैं और उसे समझने की कोशिश करते हैं। ...