नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- दुबई में खेले जा रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में जारी पाकिस्तान विरोधी भावनाओं के बीच इस मैच को लेकर लोगों में कुछ खास उत्साह नहीं देखा जा रहा है। इसी बीच तमाम राजनीतिक दल भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मैच के होने की जरूरत को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से तीखा सवाल पूछा है। उन्होंने पूछा है कि क्या सरकार ने इसे कराने का फैसला भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में लिया है। इस बारे में पीए मोदी से प्रश्न करते हुए पूर्व सीएम ने सोशल...