काशीपुर, सितम्बर 2 -- काशीपुर की एक पेपर मिल में तैनात ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पहले जसवीर को उसके बेटे की फोटो दिखाई और पूछा कि क्या ये तेरा बेटा है? इतना सुनकर जसवीर ने आरोपियों की बाइक की चाबी निकाल ली और माफी मांगने लगे। बदमाशों का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने आंख पर तमंचा सटाकर गोली मार दी।कैसे हुआ कत्ल? रात करीब 10 बजे जसवीर अपने दोस्त नवीन रावत के साथ टहल रहे थे। इसी दौरान नई बस्ती निवासी अमन, इमरान और फरदीन वहां पहुंचे। आरोपियों ने जसवीर को उसके बेटे की तस्वीर दिखाई और सवाल किया कि क्या यह पहचानते हो। जसवीर ने तस्वीर देखकर कहा - "यह तो मेरा बेटा है" और आरोपियों की बाइक से चाभी निकाल ली। यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट का Rs.232 करोड़...