नई दिल्ली, जुलाई 5 -- युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के रिलेशन की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं। हालांकि दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को दोस्त बताया है। अब चहल, गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा के साथ कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे। इस दौरान चहल ने कुछ ऐसा कहा कि दोनों के रिलेशन की खबरों को और हवा मिल गई है।क्या हुआ शो में दरअसल, शो में कपिल, चहल को चिढ़ाते हैं कि वह काफी खुशनसीब हैं कि उनका वजन आसानी से बढ़ता नहीं है। नवजोत सिंह सिद्धू ने चहल की तारीफ की और कहा, छोटा तीर, घाव करे गंभीर, बहुत जबरदस्त चीज है ये, धोनी को गेंद कर देगा, 4 विकेट निकाल देगा। जहां सब भाग खड़े होते हैं वहां चहल खड़ा रहता है। सिद्धू फिर मस्ती करते हुए बोलते हैं कि सवाल पैदा नहीं होता कि टीम बदल दें। चलो गर्लफ्रेंड एक आद बदल देता है। सिद्धू के इस स्टे...