नई दिल्ली, जून 26 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक 24 साल के कश्मीरी युवक को कथित चोरी के आरोप में शर्ट उतारकर पुलिस वाहन की बोनट पर बांधकर सरेआम परेड कराने का मामला तूल पकड़ गया है। इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में आक्रोश फैल गया है। इस मामले पर हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष और कश्मीर के धार्मिक नेता मीरवाइज उमर फारूक ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पूछा, "क्या यही सजा है कश्मीरी होने की? क्या अपने ही वतन में हमारी यही हैसियत है? इंसानियत से वंचित कर दिया जाए, सरेआम अपमानित किया जाए?" उन्होंने इस घटना को धर्म और क्षेत्र के आधार पर लोगों को अपमानित करने वाली मानसिकता और व्यवस्था की शर्मनाक मिसाल बताया।क्या है पूरा मामला? मंगलवार को जम्मू के एक सरकारी अस्पताल परिसर से कश्मीर घाटी के रहने वाले 24 वर्षीय...