नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- आज के समय में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का बड़ा अहम हिस्सा बन गया है। अगर आपसे पूछा जाए कि दिन में आप कितने घंटे बिना मोबाइल फोन के गुजारते हैं, तो आप में से ज्यादातर लोग नोटिस करेंगे कि सोने और कुछ जरूरी काम करने के अलावा आपका ज्यादातर वक्त फोन के साथ ही गुजर रहा है। इसके इस्तेमाल को ले कर कई बातें कही जाती रही हैं, उनमें से एक है कि फोन का ज्यादा यूज करने से कैंसर होता है। सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसी पोस्ट वायरल होती रहती हैं, जहां दावा किया जाता है कि मोबाइल फोन से निकलने वाली रेडिएशन की वजह से ही कैंसर के केस बढ़ रहे हैं। अब सवाल है कि क्या वाकई फोन की वजह से कैंसर होता है? जाने-माने कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ तरंग कृष्णा ने इसी बारे में विस्तार से बताया है, आइए जानते हैं।क्या मोबाइल फोन से वाकई कैंसर होता है? डॉ तरंग क...