नई दिल्ली, जनवरी 29 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुना में जहर वाले दावे को लेकर अरविंद केजरीवाल पर बुधवार को तीखा पलटवार किया। करतार नगर में संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यमुना की गंदगी को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि इनकी लुटिया यमुना में ही डूबेगी। यमुना में जहर मिलाने के दावे को हरियाणा का अपमान बताते हुए पीएम ने कहा कि वह भी यही पानी पीते हैं, जज और विदेशी राजदूत भी इसी पानी को पीते हैं, क्या इन्हें मारने के लिए जहर मिलाया जाएगा? पीएम मोदी ने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ में आप'दा' वालों ने एक और घोर पाप किया है। यह पाप कभी भी माफ नहीं हो सकता है। इतिहास भी कभी माफ नहीं करेगा। आज भले ही आपके चेले बात को दबाने की कोशिश करते हों, आपका ईको-सिस्टम भले कपड़ा डालने की कोशिश करे, लेकिन देश नहीं भूल...