नई दिल्ली, जनवरी 2 -- स्किन की देखभाल करने के लिए कुछ स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी है। लेकिन इतने ढेर सारे स्टेप को फॉलो करना हर किसी के लिए आसान नहीं। ऐसे में डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया कि ढेर सारे स्किन केयर रूटीन के स्टेप में से ये 4 स्टेप को आप आसानी से स्किप कर सकती हैं। आप भी जान लें कौन से स्किन केयर स्टेप को छोड़कर भी स्किन पर ग्लो बना रहेगा।मॉर्निग फेसवॉश मॉर्निंग फेसवॉश को आप स्किप कर सकती हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया कि अगर आपकी स्किन ड्राई टू कॉम्बिनेशन स्किन है तो रात को सोने से पहले अच्छी तरह से फेस वॉश करने के बाद मॉर्निंग में स्किप किया जा सकता है।मॉइश्चराइजर लगाना स्किन को मॉइश्चराइज करना तो जरूरी होता है। लेकिन स्किन डॉक्टर बताती हैं कि अगर आपकी स्किन ऑयली है और आप मॉर्निंग में सीरम यूज करती हैं तो सीरम के बाद बस सनस...