राजकोट, दिसम्बर 9 -- आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात सरकार पर भड़कते हुए तानाशाही का आरोप लगाया। जेल में किसानों से मुलाकात से रोकने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने पूछा कि क्या वह आतंकवादी या अपराधी हैं? पूर्व सीएम ने कहा कि गुजरात की जनता को अब विकल्प मिल गया है और उन्होंने राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनने का भरोसा जताया। केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे आज राजकोट की जेल में बंद किसान नेताओं से मिलने के लिए जाना था, मुझे उनसे मिलने के लिए नहीं जाने दिया गया। आप सोच सकते हैं कि इससे बड़ी तानाशाही क्या हो सकती है। मैं क्या कोई आतंकवादी हूं, क्या मैं कोई क्रिमिनल हूं? जो लोग जेल में बंद हैं वो किसान हैं, कोई अपराधी नहीं। मैंने कल अप्लाई किया था लेकिन आज...