नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट लड़कियों का ड्रीम मार्केट है। यहां पर कपड़ों से लेकर जूते, चप्पल, बैग और दूसरे सामान भी बेहद कम कीमत पर मिलते हैं। जिसका दूसरे शहर वाले अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। इस मार्केट में लेटेस्ट, ट्रेंडी और न्यू स्टॉक के सामान मिल जाते हैं। फिर क्यों आखिर सरोजिनी नगर मार्केट के बारे में ये अफवाह है कि यहां पर मरे हुए इंसानों के कपड़े बेचे जाते हैं। इसीलिए इन कपड़ों की कीमत काफी कम होती है। अगर आप भी इन बातों को सच मानती हैं तो सच्चाई जान लें कि आखिर यहां पर ब्रांडेड कपड़ों की कीमत क्यों कम है।ब्रांड और दुकानों से रिजेक्ट कपड़े मिलते हैं सरोजिनी नगर मार्केट की पटरी पर कपड़े बेच रहे किसी दुकानदार से पूछने पर वो बताते हैं यहां पर ज्यादातर कपड़ा बड़े ब्रांड और दुकान से रिजेक्ट हुआ आता है। आमतौर ...