बीकानेर, अक्टूबर 13 -- केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि "बंगाल आज अराजकता की आग में जल रहा है, जहां महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है।" उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की असंवेदनशीलता और तुष्टिकरण की राजनीति ने पूरे राज्य को भय, हिंसा और अराजकता के दलदल में धकेल दिया है। बीकानेर में मीडिया से बातचीत के दौरान शेखावत ने कहा कि "देश और दुनिया ने हाल ही में देखा कि कैसे तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने एक सांसद पर हमला किया। यह घटना बताती है कि बंगाल में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची।" उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अब वहां आम बात हो चुके हैं, और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद ममता बनर्जी ऐसे मामलों पर असंवेदन...