नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- भारत और चीन के संबंधों में पीएम मोदी की चीन यात्रा के बाद गर्म जोशी देखने को मिली है। ऐसे में इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या सरकार चीनी एप पर लगाई गई पाबंदी को भी हटा देगी। हालांकि सरकार के सूत्रों की तरफ से इस बात को साफ किया गया कि केंद्र ऐसा कुछ करने के बारे में नहीं सोच रहा है। अब केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सरकार का पक्ष आधिकारिक रूप से साफ करते हुए कहा है कि सरकार की चीनी एप टिकटॉक पर से बैन हटाने की कोई योजना नहीं है। मनी कंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री ने इन अफवाहों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर सरकार के भीतर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है। इतना ही नहीं टिकटॉक की मूल कंपनी बाइट डांस के भारत में वापसी की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ह...