नई दिल्ली, जुलाई 16 -- क्या वक्त आ गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम भी अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच रखे? टेस्ट में बतौर हेड कोच गौतम गंभीर अब तक बुरी तरह नाकाम साबित हुए हैं। वनडे और टी-20 में उनका रिकॉर्ड शानदार है। वैसे'स्पिलिट कोचिंग' मॉडल कोई नई बात नहीं है। कुछ टीमें इसका प्रयोग कर चुकी हैं और इंग्लैंड के लिए तो ये प्रयोग काफी सफल रहा है।नया नहीं है स्पिलिट कोचिंग का मॉडल पाकिस्तान ने भी स्पिलिट कोचिंग मॉडल का प्रयोग किया था लेकिन वह सफल नहीं हुआ। उसने गैरी कर्स्टन को टी20 और वनडे के लिए और जेसन गिलेप्सी को टेस्ट का कोच बनाया था लेकिन यह प्रयोग लंबा नहीं चल पाया। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम के लिए यह मॉडल कामयाब रहा है। अभी टेस्ट में ब्रेंडन मैकलम और वाइट-बॉल (ODI और T20) क्रिकेट में मैथ्यू मोट उसके मुख्य कोच हैं।वाइट बॉल में हिट गुर...