नई दिल्ली, अगस्त 30 -- सोशल मीडिया पर कुछ पाकिस्तानी हैंडल्स से दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया। यह भी कहा जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान की ओर से इसे क्षतिग्रस्त किए जाने की बात स्वीकार की है। ये दावे तेजी से वायरल हो रहे हैं, लेकिन प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इनकी सत्यता की जांच की है। इस दौरान पाया गया कि ये दावे पूरी तरह से गलत और निराधार हैं। यह भी पढ़ें- बुलेट ट्रेन, चंद्रयान-5, करोड़ों का निवेश; पीएम मोदी की जापान यात्रा के अहम पहलू पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार, एस-400 सिस्टम के नष्ट होने या क्षतिग्रस्त करने की कोई भी रिपोर्ट पूरी तरह से झूठी है। इन दावों के साथ सोशल मीडिया पर जो तस्वीर साझा की जा रही है, वह मई 2010 में रूस में आयोजित विजय परेड की है। यह फोटो भारत या किसी ह...