लखनऊ, जनवरी 28 -- - इस्लामिक राष्ट्र इंडोनेशिया भगवान राम को मानता है अपना पूर्वज- योगी - समय की जरूरत के अनुसार वक्फ कानून में हो रहा बदलाव- योगी - सीएए से आज हमारे पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को मिल रही भारत की नागरिकता- मुख्यमंत्री - मीर बाकी ने संभल में श्रीहरि का मंदिर तोड़कर वहां मस्जिद बनाई थी- सीएम योगी - मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में लागाएंगे डुबकी- सीएम योगी - बीजेपी जीतेगी मिल्कीपुर उपचुनाव- सीएम योगी लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडोनेशिया, जो दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश है, वहां के राष्ट्रपति अपने भारतीय डीएनए पर गर्व करते हैं। उनका नाम भी संस्कृत से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया में राम को पूर्वज माना जाता है, गरुड़ उनकी राष्ट्रीय एयरलाइंस है, गणपति उनकी मुद्रा ...