नई दिल्ली, मई 23 -- निसान ने यूरोपीय बाजारों में माइक्रा कार का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया है। ज्यादातर कंपनियां इस सेगमेंट में SUV की तरफ रुख कर रही हैं, जबकि निसान अपनी छोटी हैचबैक पर पूरा भरोसा दिख रही है। निसान माइक्रा अब अपनी 6th जनरेशन में एंट्री करने जा रही है। रेनो 5 ई-टेक जैसे प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नई माइक्रा एक परिचित नामप्लेट में नए डिजाइन और EV टेक्नोलॉजी लेकर आई है। नई माइक्रा के 2025 के आखिर तक यूरोपीय शोरूम में आने की उम्मीद है। हालांकि, अभी इसके प्राइस से पर्दा नहीं उठाया गया है। इसकी कीमत रेनो 5 ई-टेक से थोड़ी अधिक होने की उम्मीद है, जिसकी कीमत लगभग €25,000 (लगभग Rs.22.5 लाख रुपए) से शुरू होती है। निसान अपने कॉम्पैक्ट EV पोर्टफोलियो के अंदर माइक्रा को अधिक प्रीमियम पेशकश के रूप में पेश कर रहा है। जल्द ही इसमें नए जूक और अपकम...