दिल्ली, जून 20 -- 12 जून को हुए एयर इंडिया के विमान हादसे का रहस्य अभी तक बना हुआ है.उम्मीद की जा रही है कि विमान के ब्लैक बॉक्सों की मदद से पता चल पाएगा कि हादसा आखिर हुआ कैसे.खबरों के मुताबिक विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स यूनिट बरामद कर लिए गए थे और अब वो एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (एएआईबी) के पास हैं.ब्यूरो के विशेषज्ञ ब्रिटेन, अमेरिका और बोइंग कंपनी के अधिकारियों की मदद से इन दोनों बॉक्स का अध्ययन कर रहे हैं.हालांकि अभी तक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह दावा भी किया गया है कि ब्लैक बॉक्स को नुकसान पहुंचा है और इनकी जांच किस तरह से की जाए इस पर फैसला जल्द ही लिया जाएगा.एनडीटीवी के मुताबिक हादसे के समय या उसके बाद संभावित रूप से गिरने की वजह से दोनों बॉक्स को नुकसान हुआ और इसमें भी एक बॉक्स क...