नई दिल्ली, जून 11 -- राजा की हत्या की आरोपी दुल्हन सोनम ने खुद अपना सुहाग क्यों उजाड़ा इसको लेकर अब भी कई सवाल अनसुलझे हैं। यूपी के गाजीपुर से शिलॉन्ग ले जाई जा चुकी सोनम से वहां पूछताछ में पूरा सच सामने आने की उम्मीद है। शिलॉन्ग पुलिस सोनम, राज और अन्य तीन आरोपियों के साथ किए जाने वाले सवालों की लिस्ट तैयार कर चुकी है। इनमें सबसे अधिक सवाल सोनम हैं, जो इस पूरे घटनाक्रम की सबसे अहम किरदार है। अब तक खुद के अपहरण और लूट के लिए राजा की हत्या की कहानी बताने वाली सोनम को अब शिलॉन्ग पुलिस के बारीक सवालों का सामना करना है। पुलिस उससे राज से संबंध, शादी के फैसले, हत्या की प्लानिंग और इसे अंजाम दिए जाने से जुड़े कई सवाल करने वाली है। इसके अलावा राज और अन्य आरोपियों से पहले अलग-अलग और फिर सबको आमने-सामने बिठाकर सवाल जवाब किए जाएंगे। यह भी पढ़ें- उस...